पोटका के तुड़ी मौजा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर कांग्रेस पार्टी सक्रिय हुई और सोमवार को पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पोटका अंचल अधिकारी निकिता बाला को ज्ञापन सौंपा।कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि तुड़ी मौजा में कुछ लोगों द्वारा दबंगई के बल पर सरकारी जमीन को निजी उपयोग में बदलने का प्रयास किया जा रहा है जो न केवल अवैध है बल्कि ग्रामीणों के अधिकारों पर भी सीधा प्रहार है।प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव जयराम हांसदा प्रखंड अध्यक्ष सौरभ चट्टर्जी लालटू दास सीताराम सोरेन आनंद पाल शिवचरण टुडू सहित अन्य नेता शामिल थे।कांग्रेस ने C.O. को सौंपे गए मांग पत्र में ये प्रमुख मांगें रखीं सरकारी नक्शा के अनुरूप स्थल की जांच कराई जाए। सरकारी जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाया जाए।अतिक्रमण कर कब्जा किए गए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।