घायलों को इलाज के लिए लाया गया हजारीबाग
हजारीबाग बरही थाना क्षेत्र के NH-19 पंचमाधव स्थित गंगटाही पुल के पास देर शाम एक स्विफ्ट
कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में एक ही परिवार के 9
लोग सवार थे।इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जिनमें 1
बच्चा 1
महिला 1
पुरुष शामिल हैं।दुर्घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।घायलों को पहले अनुमंडलीय
अस्पताल बरही भेजा गया जहाँ प्रारंभिक उपचार के बाद सभी को
बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग एसबीएमसीएच शेख भूला मेडिकल
कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।हजारीबाग पहुंच चुके सभी घायल मरीजों का
इलाज जारी है, और
डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।घटना के बाद स्थानीय पुलिस
भी सक्रिय हुई है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। परिवार
के लोग घूमने निकले थे। अचानक हादसा हो गया। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बाकी घायलों का हजारीबाग में इलाज चल रहा है। सभी
घायलों को समय पर प्राथमिक उपचार दिया गया है। डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी
हुई है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।















