चौपारण शराब माफियाओं का उत्पाद विभाग पर हमला गिरफ्तार तस्कर फरार
हजारीबाग के चौपारण
थाना क्षेत्र में देर रात उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया।
अभियान के दौरान पकड़े गए एक तस्कर को उसके साथी विभागीय टीम से छुड़ाकर फरार हो
गए।गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग ने परसातरी क्षेत्र में छापेमारी की,
जहाँ एक टेंपो (JH02BS
9844) से
इको वाहन में अवैध शराब ट्रांसफर की जा रही थी। छापेमारी के दौरान टीम ने 720 बोतल ओल्ड मोंक रम जिसकी कीमत 5–10 लाख रुपये बताई जा रही है बरामद की।कार्रवाई के
दौरान पुलिस ने रंजीत यादव को गिरफ्तार किया था,
लेकिन सुनसान इलाके का फायदा उठाकर शराब
माफियाओं ने विभागीय वाहन को ओवरटेक कर हमला कर तस्कर को छुड़ा लिया।सूत्रों के
अनुसार माफिया पहले से टीम की मूवमेंट पर नजर रख रहे थे। हमले के बाद वे तस्कर को
लेकर जंगल की ओर फरार हो गए। मामले की जांच चौपारण थाना और उत्पाद विभाग कर रहा
है। इलाके में अलर्ट बढ़ा दिया गया है।














